कांग्रेस में ‘आर-पार’! रतलाम जिलाध्यक्ष के इस्तीफे पर पटवारी का वीटो, गुटबाजी के बीच लिया बड़ा फैसला
MP News: मध्य प्रदेश में रतलाम ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष हर्ष गहलोत का इस्तीफा अस्वीकार हो गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने जिला अध्यक्ष हर्ष गहलोत का इस्तीफे को नामंजूर कर दिया है. पीसीसी ने हर्ष गहलोत को जिला अध्यक्ष के तौर पर अपने दायित्वों का सक्रियता के साथ निर्वहन करने का निर्देश दिया है. संगठन प्रभारी महामंत्री ने आदेश जारी किए हैं.
हर्ष गहलोत ने दिया था इस्तीफा
प्रदेश और जिलों में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर की गई नियुक्तियों की सूची सोमवार रात जारी हुई थी. लेकिन इसके साथ ही पार्टी के अंदर असंतोष और गुटबाजी के संकेत सामने आने लगे थे. रतलाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष और सैलाना के पूर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने यह इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजा था.
इस्तीफे में समय नहीं दे पाने का किया जिक्र
इस्तीफे में हर्षविजय गेहलोत ने सैलाना विधानसभा क्षेत्र को पूरा समय नहीं दे पाने को कारण बताया था, हालांकि पार्टी के भीतर इसे ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया में अनदेखी से जोड़कर देखा जा रहा था. बताया जा रहा है कि जिला कांग्रेस की ओर से भेजी गई सूची के विपरीत ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की गई, जिससे वे नाराज थे.
प्रदेश नेतृत्व नहीं किया इस्तीफा स्वीकार
पार्टी सूत्रों के अनुसार, हाल ही के दिनों में कांग्रेस के प्रदर्शनों और सम्मेलनों में सैलाना विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक भीड़ जुटी थी, जिसमें हर्ष विजय गेहलोत की सक्रिय भूमिका रही. इसी कारण प्रदेश नेतृत्व उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया.
0 Response to "कांग्रेस में ‘आर-पार’! रतलाम जिलाध्यक्ष के इस्तीफे पर पटवारी का वीटो, गुटबाजी के बीच लिया बड़ा फैसला"
Post a Comment
For any queries, feel free to contact us.