MP में नाराज किसानों का अनोखा प्रदर्शन, प्याज की अर्थी सजाकर निकाली अंतिम यात्रा, श्मशान में दी गई मुखाग्नि

MP में नाराज किसानों का अनोखा प्रदर्शन, प्याज की अर्थी सजाकर निकाली अंतिम यात्रा, श्मशान में दी गई मुखाग्नि

मंदसौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर में किसानों को प्याज के उचित दाम नहीं मिलने से किसान परेशान है। इसी के चलते सोमवार को मंदसौर के धमनार में किसानों का एक अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला । यहां किसानों ने प्याज की अर्थी सजाकर उसकी अंतिम यात्रा निकाली और बाद में तहसीलदार को ज्ञापन भी दिया गया।

मंदसौर के धमनार में प्याज की कम होती कीमतों से नाराज किसानों ने विरोध प्रदर्शन का अनोखा तरीका निकाला। यहां प्याज की अर्थी सजाकर बाकायदा बैंड बाजों के साथ उसकी अंतिम यात्रा निकाली गई । इसके बाद श्मशान में प्याज की अर्थी को मुखाग्नि भी दी गई। अंतिम यात्रा के दौरान बैंड बाजों पर रघुपति राघव राजा राम का गीत बजाया गया और भगवान से भी प्याज का भाव अच्छा मिल जाने की गुहार लगाई गई। जिसके बाद धुंधड़का तहसीलदार को राष्ट्रपति और राज्यपाल के नाम ज्ञापन भी दिया गया।

दरअसल पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष किसानों को प्याज के दाम नहीं मिल पा रहे हैं । किसानों का कहना है कि, पिछले वर्ष इस माह जहां प्याज 25 से 30 रुपए किलो थी। तो वही इस वर्ष 1 से 2 रुपए किलो प्याज मंडी में बिक रहा है। स्थिति ऐसी है कि, मजबूरन किसानों को प्याज की फसल पर रोटावेटर चलाना पड़ रहा है। ताकि वे आने वाली फसल की समय से बुवाई कर सके।

0 Response to "MP में नाराज किसानों का अनोखा प्रदर्शन, प्याज की अर्थी सजाकर निकाली अंतिम यात्रा, श्मशान में दी गई मुखाग्नि"

Post a Comment

For any queries, feel free to contact us.

Ads on article

Advertise under the article