राजू ईरानी का ‘ट्रेन’ वाला गेम! पुलिस को घंटों तक घुमाता रहा शातिर ठग, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

राजू ईरानी का ‘ट्रेन’ वाला गेम! पुलिस को घंटों तक घुमाता रहा शातिर ठग, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Raju Irani: ईरानी डेरा के सरगना राजू ईरानी को एमपी पुलिस गुजरात के सूरत से रविवार को लेकर भोपाल लेकर आई थी. इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां कोर्ट ने उसे 7 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. अब पुलिस लूट, रंगदारी और डकैती समेत कई मामलों में पूछताछ कर रही है. राजू ईरानी खुद को निर्दोष बता रहा है, किसी भी कार्रवाई से बचने के लिए बीमारी का बहाना बना रहा है.

‘2017 के बाद कोई वारदात नहीं की’
राजू ईरानी के खिलाफ निशातपुरा पुलिस के पास तीन स्थायी वारंट और एक क्रिमिनल वारंट है. अब पुलिस के सामने वह मनगंढत कहानी बना रहा है. पूछताछ में तरह-तरह की बीमारियों की बात कहकर बचने की कोशिश कर रहा है. स्वयं को निर्दोष बताने के लिए आरोपी लगातार गुमराह कर रहा है.
उसने पूछताछ में बोला कि 2017 के बाद उसने कोई वारदात नहीं की है. डेरे में रहने वाले दुश्मन जबरन नाम लगाते हैं. उसने पुलिस को बताया कि वह अधिकांश वारदातें भोपाल के बाहर करता था. वहीं पुलिस के कहना है कि राजू बेहद शातिर किस्म का अपराधी है और पूछताछ से बचने के लिए मनगढ़ंत कहानियां गढ़ रहा है. राजू से डोजियर भरवाया गया है, जिसमें उसके परिवार के सदस्यों सहित करीबी रिश्तेदारों की जानकारी दर्ज की गई.
पुलिस ने आगे बताया कि फरारी के दौरान राजू की मदद करने वालों की जानकारी भी जुटाई जा रही है ताकि अपराधियों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके.

राजू मोबाइल घर पर छोड़कर भागा था
पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है. राजू ईरानी जब भोपाल से जब भागा था तो मोबाइल घर पर ही छोड़कर गया था ताकि उसे कोई पकड़ ना सके. वह ट्रेन से सूरत गया था, वहां उसका ससुराल है इसलिए उसे आसानी से पनाह मिल गई.
 

0 Response to "राजू ईरानी का ‘ट्रेन’ वाला गेम! पुलिस को घंटों तक घुमाता रहा शातिर ठग, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा"

Post a Comment

For any queries, feel free to contact us.

Ads on article

Advertise under the article