भाई-भतीजे को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज युवक ने लगाई फांसी
भोपाल। बिलखिरिया थाना इलाके में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसने प्रेम विवाह किया था। लेकिन बीते कुछ दिनों से उसकी पत्नी बच्चों को लेकर मायके में रह रही थी। बताया गया है की पत्नी ने मायके से आने से मना कर दिया तो युवक ने कुछ रिश्तेदारों को इंस्टाग्राम पर मैसेज करने के बाद फांसी लगा ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। थाना पुलिस ने बताया कि 23 वर्षीय राजकुमार बड़वई गांव का रहने वाला था। पूर्व में व मिसरोद और अवधपुरी थाने का सरकारी वाहन चलाता था। दो साल पहले उसने एक युवती से प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद थाने की गाड़ी की ड्रायवरी से उसे अलग कर दिया गया था। इसके बाद वह झागरिया गांव के एक फार्म हाउस में चौकीदारी करने लगा था। यहां पर वह पत्नी-बच्चों व मां के साथ रहता था। प्रेम-विवाह के कारण उसके अपने ससुराल के लोगों के साथ अच्छे संबंध नहीं थे। बीते दिनो उसका किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हुआ तो पत्नी बच्चों को लेकर घर से चली गई थी। पत्नी की गुमशुदगी राजकुमार ने थाने में दर्ज कराई थी। पत्नी की तलाश करते हुए वह ससुराल पहुंचा तो वहां पर भी पत्नी नहीं मिली। इसके बाद उसका पत्नी से इंस्टाग्राम पर संपर्क हुआ तो पत्नी ने कहा कि तुमने मेरे घर वालों से दुर्व्यवहार किया है, जब तक तुम उनसे माफी नहीं मांगोगे तब तक वह घर वापस नहीं लौटेगी। पत्नी के न लौटने के कारण वह तनाव में रहता था। दो दिन पहले उसने अपने भाई व भतीजे को इंस्टाग्राम पर मैसेज किया। जिसमें उसने लिखा वह खुदकुशी करने जा रहा है। भतीजा जब तक घर पहुंचता तब तक वह फांसी लगा चुका था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। शुरूआती जांच में यह पता चला है कि राजकुमार को शराब पीने की लत थी। शराब के नशे में वह पत्नी से मारपीट करता था जिसकी वजह से वह घर छोड़कर चली गई थी। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी है।
0 Response to "भाई-भतीजे को इंस्टाग्राम पर मैसेज भेज युवक ने लगाई फांसी"
Post a Comment
For any queries, feel free to contact us.