भागीरथपुरा इन्दौर में दूषित पानी से हुई मौतें प्रशासन की लापरवाही का दुष्परिणाम

भागीरथपुरा इन्दौर में दूषित पानी से हुई मौतें प्रशासन की लापरवाही का दुष्परिणाम

ग्वालियर । भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी नगर कमेटी ग्वालियर परिषद की बैठक आज पार्टी कार्यालय सरवटे भवन हजीरा ग्वालियर पर संपन्न हुई। जिसमें वर्ष 2026 की पार्टी नवीनीकरण एवं नवीन सदस्यता दोगुनी करने, जिला सम्मेलन हेतु डेलीगेट निर्वाचन पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर निर्णय लिए गए बैठक की अध्यक्षता कॉमरेड रतन कुमार वर्मा पूर्व जिला जज ने की। बैठक में भागीरथपुरा क्षेत्र इंदौर में दूषित पानी से हुई मोते प्रशासन की लापरवाही के दुष्परिणाम स्वरूप हुई जिसका निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। मीटिंग में कॉम कौशल शर्मा एडवोकेट,कॉम रतन कुमार वर्मा एडवोकेट,कॉम अनवर खान,कॉम प्रकाश वर्मा,कॉम बारेलाल पाल, कॉम ज्ञान देवी वर्मा,कॉम विनोद वर्मा, कॉम भूपेश पलरिया,कॉम काशीराम,कॉम अशोक कुमार वर्मा,कॉम सौरभ श्रीवास्तव,कॉम संतोष आर्य ने भाग लिया।
 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यकारिणी सदस्य कॉमरेड कौशल शर्मा एडवोकेट ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इन्दौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी से हुई अकाल मौतों और गंभीर रूप से बीमार हजारों नागरिकों की दुर्दशा के लिए स्थानीय प्रशासन ,नगर निगम और भाजपा सरकार की लापरवाही को जिम्मेदार बताते हुए इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है ।
 इन अकाल मौतों के लिए भाजपा सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती ।इस लापरवाही के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए। इसके साथ ही भागीरथपुरा क्षेत्र और अन्य स्थानों पर तत्काल ही शुद्ध पानी का प्रदाय सुनिश्चित होना चाहिए। भाकपा ने इस त्रासदी से प्रभावित नागरिकों का निःशुल्क इलाज और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग मध्य प्रदेश सरकार से की है । 

0 Response to "भागीरथपुरा इन्दौर में दूषित पानी से हुई मौतें प्रशासन की लापरवाही का दुष्परिणाम"

Post a Comment

For any queries, feel free to contact us.

Ads on article

Advertise under the article