आज होगी विधायक दल की बैठक, मोहन यादव करेंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरण
भोपाल | मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का आज का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है. सीएम मोहन यादव सुबह 9:00 बजे मुख्यमंत्री निवास में भाजपा विधायक दल की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल समेत भाजपा के सभी विधायक शामिल होंगे. इसके बाद सुबह 10:55 बजे मुख्यमंत्री विधानसभा पहुंचेंगे और सुबह 11:00 बजे सदन की कार्यवाही में शामिल होंगे. सुबह 11:30 बजे सीएम मोहन यादव नव चयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे |
दोपहर 1:00 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव आगामी वर्ष को कृषि वर्ष बनाए जाने के संबंध में महत्वपूर्ण बैठक लेंगे. इसके साथ ही किसान कल्याण एवं कृषि विभाग तथा उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की समीक्षा बैठक भी निर्धारित है. शाम 5:00 बजे सीएम यादव इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में बाल रंग 2025 के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे |
0 Response to "आज होगी विधायक दल की बैठक, मोहन यादव करेंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरण"
Post a Comment
For any queries, feel free to contact us.