एम्स पार्किंग में इंजीनियर की कार से चोरी करने वाले बेसूराग

एम्स पार्किंग में इंजीनियर की कार से चोरी करने वाले बेसूराग

भोपाल। बाग सेवनियां थाना क्षेत्र स्थित एम्स अस्पताल की पार्किंग से साफ्टवेयर इंजीनियर की कार को निशाना बनाकर लैपटॉप, दो चार्जर, हैडफोन, अंगूठी व कपड़े चोरी करने वाले आरोपी का फिलहाल पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं लगा है। घटना बीती 4 दिसंबर तब की है, जब फरियादी रेटिना कार्यक्रम देखने एम्स पहुंचे थे। पुलिस ने इंजीनियर की शिकायत कि जांच के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। मामले में पुलिस जहॉ पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगालकर अज्ञात आरोपी की पहचान जुटाने के प्रयास कर रही है। वहीं क्षेत्र में इस तरह की वारदातो को अंजाम देने वाले आरोपियो सहित निगरानी शुदा बदमाशो को भी थाने तलब कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के मुताबिक कोलार निवासी अटल तिवारी (27) ने लिखित शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि वो मुंबई की एक कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर है। 4 दिसंबर को वह रेटिना कार्यक्रम देखने एम्स पहुंचे थे। अपनी कार उन्होंने पार्किंग में खड़ी की थी। वह कार्यक्रम देखकर रात को लौटे तो देखा कि कार में रखा उनका बेग गायब था। चोरी गए बेग में लैपटॉप, दो चार्जर, अंगूठी और कपड़े रखे थे। फरियादी का कहना है कि पार्किंग में कार खड़ी करते समय वह कार की खिड़की का कांच पूरी तरह बंद करना भूल गए थे। अनुमान है, कि इसी कांच से हाथ डालकर कार का गेट खोलकर बदमाश ने अंदर रखा सामान चुरा लिया। 

0 Response to "एम्स पार्किंग में इंजीनियर की कार से चोरी करने वाले बेसूराग"

Post a Comment

For any queries, feel free to contact us.

Ads on article

Advertise under the article