छिंदवाड़ा: महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म, सातवें महीने में हुआ प्रसव
छिंदवाड़ा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में छिंदवाड़ा (Chhindwara) के जुन्नारदेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Junnardeo Community Health Center) में गजब हुआ. ग्राम रोरा ढेकनी माल निवासी 28 वर्षीय गर्भवती महिला गुनो (Pregnant Woman Guno) पति जग्गू सिंह ने एक साथ चार बच्चों (Four Children) को जन्म (Birth) दिया. इनमें तीन लड़कियां और एक लड़का है. प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा सभी पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्हें बेहतर देखभाल के लिए जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रेफर कर दिया गया है.
यह घटना न केवल परिवार बल्कि पूरे इलाके में खुशी की लहर ले आई है, जहां ग्रामीणों ने इसे ‘भगवान की कृपा’ करार दिया. गुनो का प्रसव रविवार रात करीब 10 बजे शुरू हुआ. पति जग्गू सिंह ने बताया, “रोरा ढेकनी माल से 35 किलोमीटर दूर जुन्नारदेव पहुंचने में देरी हुई, लेकिन डॉक्टरों की तत्परता से सब संभव हो गया. हमारा परिवार अब सात सदस्यों का हो गया. ये घटना पूरी तरह से भगवान की कृपा मानी जाएगी, नहीं तो सातवें महीने में ऐसा हो पाना मुश्किल होता है.”
ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर के अनुसार, नवजात बच्चों का वजन अपेक्षाकृत कम होने के कारण एहतियातन सभी को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मां और बच्चों की स्थिति फिलहाल स्थिर है. बताया बेटे का वजन 1.8 से 2.2 किलो है.
0 Response to "छिंदवाड़ा: महिला ने दिया चार बच्चों को जन्म, सातवें महीने में हुआ प्रसव"
Post a Comment
For any queries, feel free to contact us.