भोपाल में आज सीएम मोहन यादव करेंगे 20 शिकारा नावों का शुभारंभ,चीता दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

भोपाल में आज सीएम मोहन यादव करेंगे 20 शिकारा नावों का शुभारंभ,चीता दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

भोपाल | मध्‍य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 4 दिसंबर 2025 का दौरा कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहने वाला है. सीएम मोहन यादव सुबह 9:30 बजे भोपाल में बोट क्लब, बड़ी झील में 20 आधुनिक ‘शिकारा नावों’ का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद सुबह 10:15 बजे विधानसभा पहुंचेंगे और 11:00 बजे सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे |

विधानसभा के कार्यक्रमों के बाद दोपहर में सीएम यादव भोपाल से ग्राम अहेरा, विधानसभा पोहरी जिला शिवपुरी के लिए निकल जाएंगे. दोपहर 2:25 बजे सीएम अहेरा से कार्यक्रम स्थल अहीरा गेट, कूनो में अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे |

शाम में कूनो से ग्‍व‍ालियर के लिए होंगे रवाना

सीएम मोहन यादव शाम 4:10 बजे कूनो से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 5:40 बजे ग्वालियर से खजुराहो, जिला छतरपुर के लिए रवाना होंगे. लगभग शाम 6:40 बजे सीएम यादव ग्राम कुटनी, विधानसभा राजनगर जिला छतरपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 7:40 बजे होटल रामदा खजुराहो आगमन के बाद स्थानीय कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे | 

दिनभर के कार्यक्रमों के में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव रात 8:55 बजे खजुराहो से भोपाल के लिए रवाना होंगे और रात 9:50 बजे भोपाल स्थित सीएम निवास पर पहुंचेंगे |

0 Response to "भोपाल में आज सीएम मोहन यादव करेंगे 20 शिकारा नावों का शुभारंभ,चीता दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल"

Post a Comment

For any queries, feel free to contact us.

Ads on article

Advertise under the article