भोपाल में आज सीएम मोहन यादव करेंगे 20 शिकारा नावों का शुभारंभ,चीता दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल
भोपाल | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 4 दिसंबर 2025 का दौरा कार्यक्रम बेहद व्यस्त रहने वाला है. सीएम मोहन यादव सुबह 9:30 बजे भोपाल में बोट क्लब, बड़ी झील में 20 आधुनिक ‘शिकारा नावों’ का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद सुबह 10:15 बजे विधानसभा पहुंचेंगे और 11:00 बजे सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे |
विधानसभा के कार्यक्रमों के बाद दोपहर में सीएम यादव भोपाल से ग्राम अहेरा, विधानसभा पोहरी जिला शिवपुरी के लिए निकल जाएंगे. दोपहर 2:25 बजे सीएम अहेरा से कार्यक्रम स्थल अहीरा गेट, कूनो में अंतरराष्ट्रीय चीता दिवस के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे |
शाम में कूनो से ग्वालियर के लिए होंगे रवाना
सीएम मोहन यादव शाम 4:10 बजे कूनो से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद शाम 5:40 बजे ग्वालियर से खजुराहो, जिला छतरपुर के लिए रवाना होंगे. लगभग शाम 6:40 बजे सीएम यादव ग्राम कुटनी, विधानसभा राजनगर जिला छतरपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 7:40 बजे होटल रामदा खजुराहो आगमन के बाद स्थानीय कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे |
दिनभर के कार्यक्रमों के में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव रात 8:55 बजे खजुराहो से भोपाल के लिए रवाना होंगे और रात 9:50 बजे भोपाल स्थित सीएम निवास पर पहुंचेंगे |
0 Response to "भोपाल में आज सीएम मोहन यादव करेंगे 20 शिकारा नावों का शुभारंभ,चीता दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल"
Post a Comment
For any queries, feel free to contact us.