मध्य प्रदेश में शीतलहर और कोहरा, 20 से अधिक शहर प्रभावित, शिवपुरी में पारा 4 डिग्री पहुंचा

मध्य प्रदेश में शीतलहर और कोहरा, 20 से अधिक शहर प्रभावित, शिवपुरी में पारा 4 डिग्री पहुंचा

जहां एक ओर पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं मध्य प्रदेश में सर्दी को बढ़ा रही हैं. वहीं दूसरी ओर राज्य के कई जिलों में धुंध और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा में शुक्रवार (19 दिसंबर) को शीत लहर का असर देखने को मिला. वहीं ग्वालियर, रीवा, जबलपुर, दतिया, सागर, सतना और छतरपुर में कोहरा छाया रहा |

शिवपुरी सबसे ठंडा शहर रहा

मध्य प्रदेश का सबसे ठंडा शहर शिवपुरी रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा इंदौर एवं शाजापुर के गिरवर में 4.1, राजगढ़ में 5, मंदसौर में 5.4 और नर्मदापुरम के पचमढ़ी के न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, प्रदेश का सर्वाधिक तापमान नर्मदापुरम में 30 डिग्री सेल्सियस मापा गया |

25 शहरों में कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने आने वाले समय में ठंड के और ज्यादा बढ़ने के आसार जताए हैं. पंजाब पर वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव है. IMD ने 25 जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट जारी किया है. ग्वालियर, दतिया, भिंड, सीधी, रीवा, छतरपुर, मुरैना, सिंगरौली, मऊगंज, सतना, जबलपुर, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी और मैहर में घने से अति घने कोहरा के छाए रहने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है |

वहीं शिवपुरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह और सागर में मध्यम कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है. राजगढ़, इंदौर और शाजापुर में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है |

0 Response to "मध्य प्रदेश में शीतलहर और कोहरा, 20 से अधिक शहर प्रभावित, शिवपुरी में पारा 4 डिग्री पहुंचा"

Post a Comment

For any queries, feel free to contact us.

Ads on article

Advertise under the article