MP में तीन दिन तक बारिश की संभावना… आज इन 10 जिलों में अलर्ट

MP में तीन दिन तक बारिश की संभावना… आज इन 10 जिलों में अलर्ट

भोपाल । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नवंबर का पहला हफ्ता बारिश (Rain) और ठंड (Cold) दोनों लेकर आया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। रविवार को इंदौर (Indore), नर्मदापुरम (Narmadapuram) और जबलपुर संभाग (Jabalpur divisions) के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि भोपाल, ग्वालियर और उज्जैन में दिनभर बादल छाए रहने के आसार हैं।

दो सिस्टम एक्टिव, लेकिन असर सीमित रहेगा
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में बने दो निम्न दाब क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) फिलहाल एक्टिव हैं। हालांकि, वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक, इनका सीधा प्रभाव मध्यप्रदेश में ज्यादा नहीं दिखेगा। उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रदेश में हल्की फुहारें जारी रहेंगी, लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं है। बीते तीन-चार दिनों से सक्रिय सिस्टम अब कमजोर पड़ने लगे हैं। अगले 24 घंटों के दौरान झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बैतूल, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, भोपाल में शाम या रात के समय हल्की बारिश हो सकती है।

3 नवंबर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस
मौसम विभाग ने बताया कि 3 नवंबर की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में नया वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय होगा, जिसका असर 48 घंटे बाद मध्यप्रदेश में देखने को मिलेगा। इसके चलते ठंडी उत्तरी हवाएं चलेंगी और दिन के तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है।

मानसून ने भी छोड़ी अच्छी यादें
इस बार मानसून सीजन भी बेहतर रहा। भोपाल और ग्वालियर सहित 30 जिलों में बहुत ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। पूरे प्रदेश में सबसे अधिक बारिश गुना जिले में 65.7 इंच रही, जबकि श्योपुर में यह सामान्य से 216% ज्यादा रही। विशेषज्ञों का कहना है कि भरपूर बारिश से जलाशयों और भू-जल स्तर में अच्छा सुधार हुआ है।

नवंबर में बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर के दूसरे हफ्ते से ठंड में तेजी आएगी। खासतौर पर ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में जहां से ठंडी हवाएं प्रवेश करती हैं। ग्वालियर में 56 साल पहले नवंबर में रात का तापमान 3 डिग्री तक गिर चुका है, जबकि उज्जैन में 2.3 डिग्री का रिकॉर्ड है। इस बार भी नवंबर के पहले सप्ताह में बारिश और अगले हफ्तों में ठंड का असर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

 

0 Response to "MP में तीन दिन तक बारिश की संभावना… आज इन 10 जिलों में अलर्ट"

Post a Comment

For any queries, feel free to contact us.

Ads on article

Advertise under the article