भोपाल को मिलेगा एक और नया स्टेडियम, CM मोहन यादव 25 नवंबर को करेंगे लोकार्पण

भोपाल को मिलेगा एक और नया स्टेडियम, CM मोहन यादव 25 नवंबर को करेंगे लोकार्पण

भोपाल। मध्यप्रदेश (MP News) की राजधानी भोपाल (Bhopal) को 25 नवंबर को एक और स्टेडियम मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) स्टेडियम का लोकार्पण करेंगे। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम शहर के कोलार में बनकर तैयार हुआ है।

मामले को लेकर भोपाल विधायक रामेश्वर शर्मा (Bhopal MLA Rameshwar Sharma) ने कहा कि- भव्य इनडोर और आउट डोर स्टेडियम का निर्माण मुखर्जी नगर कोलार एवं भोपालवासियों के लिए किया गया है। यहां एक साथ क्रिकेट, फुटबॉल, खो खो, मलख़म, बास्केट बॉल, टेनिस, बेमिंटम, टेबल टेनिस, बॉक्सिंग, रॉक क्लाइम्बिंग सहित आदि अनेक खेल एक साथ खेले जा सकेंगे।

बता दें कि भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) के सहयोग से इस स्टेडियम का निर्माण हुआ है। मुखर्जी नगर कोलार क्षेत्र सहित लगभग 5 लाख आबादी के बीच यह स्टेडियम बनकर तैयार हुआ है।

0 Response to "भोपाल को मिलेगा एक और नया स्टेडियम, CM मोहन यादव 25 नवंबर को करेंगे लोकार्पण"

Post a Comment

For any queries, feel free to contact us.

Ads on article

Advertise under the article