विधानसभा का शीत कालीन सत्र सोमवार से,अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने तैयारियों का लिया जायज़ा.……
मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार, 1 दिसंबर,2025 से आरंभ होकर 5 दिसंबर 2025 तक चलना प्रस्तावित है। आज विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सत्र की तैयारियों का जायजा लिया एवं सत्र के सुचारू रूप से संचालन हेतु अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।
इस पांच दिवसीय सत्र में सदन की कुल 4 बैठेकें होंगी। दिसंबर सत्र की अधिसूचना जारी होने से अब तक विधानसभा सचिवालय में तारांकित पश्न 751 एवं अतारांकित प्रश्न 746 कुल 1497 प्रश्नों की सूचनाएं प्राप्त हई हैं । जबकि ध्यानाकर्षण की 194, स्थगन प्रस्ताव की 06, अशासकीय संकल्प की 14, शून्यकाल की 52, नियम -139 की 02 सूचनाएं, 15 याचिकाएं प्राप्त हई हैं। शासकीय विधेयक भी 02 प्राप्त हुए हैं।
मध्य प्रदेश की सोलहवीं विधानसभा का यह सप्तम सत्र होगा। शीतकालीन सत्र विगत वर्षों में भी आम तौर पर 5 दिनों का ही बुलाया गया है। इस बार भी सत्र का कार्यकाल 5 दिनों का ही है।
0 Response to "विधानसभा का शीत कालीन सत्र सोमवार से,अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने तैयारियों का लिया जायज़ा.……"
Post a Comment
For any queries, feel free to contact us.