स्वस्थ और मस्त रहने दौड़ेगा इंदौर, दिल से दौड़े, दिल के लिए थीम पर होगी मैराथन

स्वस्थ और मस्त रहने दौड़ेगा इंदौर, दिल से दौड़े, दिल के लिए थीम पर होगी मैराथन

इंदौर: देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में एक बार फिर मैराथन आयोजित की जाएगी. शहर की प्रतिष्ठित संस्था एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स (AIM) अपने बहुप्रतीक्षित आयोजन 'इंदौर मैराथन' के 12वें संस्करण की तैयारियों में जुट चुकी है. इस संस्था द्वारा पिछले 11 वर्षों से यह मैराथन फरवरी के पहले रविवार को 'फिटनेस उत्सव' के रूप में मनाई जाती रही है. इस वर्ष यह आयोजन 1 फरवरी 2026 यानि रविवार को 'स्वास्थ्य का कुंभ' के रूप में आयोजित होगा.

इंदौर में होगी मैराथन, दिल से दौड़े, दिल के लिए

मैराथन के संरक्षक व कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया "यह मैराथन दौड़ शहर के विभिन्न पॉइंट्स से शुरू होकर नेहरू स्टेडियम पर समाप्त होगी. इस बार की थीम है, 'दिल से दौड़े, दिल के लिये'. जो इंदौरवासियों को स्वस्थ, सक्रिय और रोगमुक्त जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगी. उन्होंने कहा कि अब इंदौर फिटनेस और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी देश का नेतृत्व करेगा. 12वीं इंदौर मैराथन स्वस्थ जीवन के प्रति इंदौर के अटूट संकल्प का प्रतीक है.

मैं शहरवासियों से आग्रह करता हूं कि 'दिल से दौड़े, दिल के लिये' की थीम अपनाएं और इस महाआयोजन को भारत की फिटनेस राजधानी बनने की हमारी यात्रा का सबसे बड़ा उत्सव बनाएं. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा आजकल जितनी बिमारियां हो रही है, उसके लिए सुबह उठना, दौड़ना, व्यायाम करना जरूरी है. आप स्वस्थ रहेंगे, तो खुश रहेंगे.

रनिंग के लिए निशुल्क प्रशिक्षण

एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल ने बताया "यह हमारे लिए गर्व की बात है कि इंदौर एक बार फिर फिटनेस के इस महाउत्सव की मेजबानी कर रहा है. हमारा उद्देश्य इंदौर को भारत की फिटनेस राजधानी बनाना है. यह आयोजन पूरी तरह शहर की फिटनेस भावना को समर्पित है. एकेडेमी द्वारा रनिंग सीखने के इच्छुक प्रतियोगियों के लिए राजेंद्र नगर, दशहरा मैदान या मल्हार आश्रम मैदान पर सुबह 6:00 से 7:30 बजे तक चल रही 'रनर्स क्लीनिक' में निःशुल्क प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है."

डॉक्टर भी दे रहे रनिंग की सलाह

एकेडमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स के सचिव सुमित रावत ने कहा 'इंदौर मैराथन ने शहर में फिटनेस के प्रति गहरी जागरूकता पैदा की है. आज सैकड़ों लोग जो पहले 100 मीटर भी नहीं दौड़ पाते थे, अब हाफ और फुल मैराथन में भाग ले रहे हैं. रनिंग के स्वास्थ्य लाभों को देखते हुए कई डॉक्टर खुद भी इसे अपनाकर अपने मरीजों को रनिंग की सलाह दे रहे हैं.'

मैराथन के लिए पंजीयन प्रारंभ हो चुका है. प्रतिभागी www.indoremarathon.in पर जाकर अपना ऑनलाइन पंजीयन कर सकते हैं. निर्धारित संख्या पूरी होते ही पंजीयन बंद कर दिए जाएंगे और स्पॉट पंजीयन की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.

0 Response to "स्वस्थ और मस्त रहने दौड़ेगा इंदौर, दिल से दौड़े, दिल के लिए थीम पर होगी मैराथन"

Post a Comment

For any queries, feel free to contact us.

Ads on article

Advertise under the article