नाबालिग प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

नाबालिग प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

उमरिया। उमरिया (Umaria) जिले के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम चांदपुर में बुधवार रात एक दर्दनाक घटना सामने आई। यहां नाबालिग प्रेमी युगल (loving couple) ने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी। अचानक घटी इस वारदात से गांव में सन्नाटा छा गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब 8 से 9 बजे के बीच लड़की घर पर अकेली थी। इसी दौरान उसने अपने प्रेमी को मिलने के लिए बुलाया।

दोनों आपस में बातचीत कर ही रहे थे कि तभी लड़की का पिता अचानक घर लौट आया। पिता को आते देख लड़की घबरा गई और घर के पीछे स्थित बाड़ी में बने कुएं की ओर भागी। घबराहट में उसने कुएं में छलांग लगा दी। यह दृश्य देखकर प्रेमी भी विचलित हो गया और उसने भी बिना सोचे-समझे कुएं में कूदकर जान दे दी।

घटना की जानकारी मिलते ही घुनघुटी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को कुएं से बाहर निकाला गया। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। देर रात पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिए गए।

प्रथम दृष्टया यह पूरा घटनाक्रम प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। बताया जा रहा है कि किशोर-किशोरी लंबे समय से एक-दूसरे के करीब थे और परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से दोनों ने यह खौफनाक कदम उठाया। पाली थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। एक लड़का और एक लड़की कुएं में डूबने से मृत मिले हैं। मर्ग कायम कर आगे की विवेचना की जा रही है। पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों के बयान दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

घटना के बाद से पूरे गांव में शोक व्याप्त है। दोनों परिवार गहरे सदमे में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह घटना जल्दबाजी और डर की वजह से हुई। यदि उस समय समझदारी से काम लिया जाता तो शायद दोनों की जान बच सकती थी। वहीं कुछ लोग इसे किशोरावस्था की गलत सोच और भावनात्मक आवेग का नतीजा बता रहे हैं।फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही पूरी सच्चाई सामने आएगी।

0 Response to "नाबालिग प्रेमी युगल ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला"

Post a Comment

For any queries, feel free to contact us.

Ads on article

Advertise under the article