
सुबह ही कर दिया लंकापति का दहन! चुपके से आए, रावण के पुतले को आग लगाकर भागे
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में दशहरा (Dussehra) पर शाम को रावण दहन (Ravana Dahan) होना था. रावण, कुम्भकर्ण और मेघनाद के पुतले ग्राउंड पर तैयार रखे थे. मगर कुछ शरारती तत्वों ने शाम होने से पहले ही रावण के पुतले को आग लगा दी. फिर सभी वहां से भाग गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
वीडियो में एक चश्मदीद बता रहा है कि लाल रंग की कार में कुछ युवक-युवतियां यहां आए थे. वो नशे की हालत में थे. देखते ही देखते उन्होंने रावण के पुतले में आग लगा दी. बुधवार रात को दशहरा उत्सव समिति द्वारा रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के भव्य पुतले खड़े किए गए थे. आज यानी गुरुवार शाम को रावण दहन कार्यक्रम होना था. लेकिन कार्यक्रम से पहले ही पुतले में आग लगाए जाने से स्थानीय लोगों में नाराजगी है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. दोषियों की पहचान कर जल्द सख्त कार्रवाई की जाएगी. हर साल बाद मुगलिया ग्राउंड पर दशहरा उत्सव कार्यक्रम आयोजित होता है जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं. लेकिन दशहरे से पहले ही रावण दहन की घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और दशहरा समिति के सदस्यों में काफी नाराजगी है. उन्होंने आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है.
पुलिस ने बताया- हमें सूचना मिली थी क सुबह 6 बजे कुछ शरारती तत्वों ने रावण के पुतले को आग लगाई फिर वहां से भाग निकले. चश्मदीदों ने बताया कि नशे की हालत में आए युवक-युवतियों ने ये हरकत की. उनका पता लगाने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को ढूंढ निकाला जाएगा. मामले में जांच जारी है.
0 Response to "सुबह ही कर दिया लंकापति का दहन! चुपके से आए, रावण के पुतले को आग लगाकर भागे"
Post a Comment
For any queries, feel free to contact us.