पन्ना के बृहस्पति कुंड में पिकनिक बना हादसा, तेज बहाव में बहे 3 युवक

पन्ना के बृहस्पति कुंड में पिकनिक बना हादसा, तेज बहाव में बहे 3 युवक

पन्ना: जिले के बृजपुर क्षेत्र अंतर्गत बृहस्पति कुंड जलप्रपात पर सतना एवं पन्ना के 6 युवक पिकनिक मनाने गए हुए थे. बृहस्पति कुंड के नीचे उतरकर पिकनिक मना रहे थे. जहां पानी का बहाव तेज आने के कारण 6 युवक में से तीन युवक तेज बहाव के कारण बह गए. जिनकी तलाश की जा रही है.

700 फीट ऊंचाई से गिरता है पानी

तीन दिनों से लगातार हो रही झमाझम बारिश के कारण नदी नाले ऊफान पर है. बाघिन नदी अपने जल स्तर से ऊपर बह रही है. इसी बाघिन नदी पर बृहस्पति कुंड जलप्रपात बनता है, जहां लगभग 700 फीट ऊंचाई से पानी नीचे गिरता रहा है. वहीं पर आज रविवार 29 जून को 6 युवक पिकनिक मनाने गए हुए थे. सभी युवक बृहस्पति कुंड जलप्रपात के नीचे उतरकर पानी में नहा रहे थे. पानी का बहाव अचानक तेज होने के कारण 6 में से तीन युवक बह गए. जिनकी पुलिस एवं बचाव दल द्वारा तलाश की जा रही है.

पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

अभिषेक बर्मन निवासी ग्राम पंचायत जिगदहा देवेंद्रनगर तहसील, कृष्ण शर्मा निवासी भरहुत नगर सतना एवं त्वरित चौधरी निवासी भरहुत नगर सतना तीनों युवक बृहस्पति कुंड जलप्रपात के नीचे उतरकर तेज बहाव में नहा रहे थे, तभी तीनों बहाव में बह गए. पुलिस द्वारा तुरंत मौके पर जाकर युवकों की तलाश की गई लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. फिर बचाव दल को बुलाया गया. बचाव दल की टीम युवकों की तलाश की जा रही है. पर अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है.

युवकों की तलाश में जुटा बचाव दल

थाना प्रभारी बृजपुर महेंद्र सिंह भदोरिया ने बताया कि, ''जैसे ही सूचना मिली पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंच गई थी और युवकों को तलाश किया गया. लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. बचाव दल लापता युवकों का रेस्क्यू करने में जुटा है. जैसे ही युवकों का कुछ पता चलेगा, तो जानकारी साझा करेंगे.

0 Response to "पन्ना के बृहस्पति कुंड में पिकनिक बना हादसा, तेज बहाव में बहे 3 युवक"

Post a Comment

For any queries, feel free to contact us.

Ads on article

Advertise under the article