रीवा में हादसा: 10 लोगों पर गिरा पीपल का पेड़, देखने वालों की थमीं सांसें

रीवा में हादसा: 10 लोगों पर गिरा पीपल का पेड़, देखने वालों की थमीं सांसें

रीवा : रीवा जिले के सोहागी थाना क्षेत्र में रविवार शाम वर्षों पुराना भारी भरकम पीपल का पेड़ जड़ से उखड़कर गिरा. इस दौरान पीपल के नीचे खड़े और सड़क से गुजर रहे लोग इसकी चपेट में आ गए. पेड़ के नीचे दबते ही लोगों में चीख-पुकार मच गई. हादसा होते ही लोगों ने रेस्क्यू कर सभी को पेड़ के नीचे से निकाला. घायलों को अस्पताल भेजा गया.

पेड़ गिरते ही ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू

ये घटना मलपार क्षेत्र के सुईया गांव की है. यहां सड़क किनारे लगा पीपल का पेड़ बारिश के दौरान जड़ सहित भरभरा कर सड़क की तरफ गिर गया. हादसे मे रास्ते से गुजर रहा आइसक्रीम वाहन भी चपेट में आ गया. पेड़ के नीचे 10 लोग दब गए. पेड़ के नीचे दबते ही लोगो की चीखें निकल गईं. हादसा होते ही लोग मौके पर दौड़े और रेस्क्यू शुरू किया. लोगों ने पुलिस को भी सूचित कर दिया. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

बारिश के कारण पेड़ की जड़ें हुईं कमजोर

पेड़ के नीचे दबे लोगों को स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत करके बाहर निकाला. मौके पर पुलिस और प्रशासनिक टीम भी पहुंची. टीमों ने पीपल के पेड़ को हटाने का कार्य शुरू किया. बता दें कि बारिश के चलते पीपल के पेड़ के जड़ों की पकड़ गीली मिट्टी से ढीली हुई और आंधी के चलते धाराशाई हो गया. हादसे मे कुछ लोगों को मामूली चोंटे आईं. आइसक्रीम विक्रेता के हाथ पर गंभीर चोट आई है.

सड़क से पेड़ हटाया. ट्रैफिक चालू कराया

इस मामले में रीवा एएसपी विवेक लाल ने बताया "बारिश के साथ ही आंधी की वजह से पीपल का विशाल पेड़ गिर गया. उस स्थान पर 10 लोग थे. हादसे मे किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई. सभी लोगों का रेस्क्यू करके बाहर निकाल लिया गया. पुलिस और प्रशासन की टीम ने पेड़ को रास्ते से हटाकर आवागमन शुरू कराया."

0 Response to "रीवा में हादसा: 10 लोगों पर गिरा पीपल का पेड़, देखने वालों की थमीं सांसें"

Post a Comment

For any queries, feel free to contact us.

Ads on article

Advertise under the article