मई में मौसम का उलटफेर: एमपी में ठंडा रह सकता है नौतपा, हीटवेव का अलर्ट
MP weather news: प्रदेश में मई का पहला पखवाड़ा नरम-गर्म रहा। बीते 5 वर्षों में यह पहली बार था जब मई ने अब तक लोगों के पसीने नहीं छुड़ाए। मौसम विभाग के अनुसार, इस साल मई की शुरुआत से ही खाड़ी से लगातार आती नमी और एक के बाद एक हवा के बवंडरों ने प्रदेश में अब तक लोगों को काफी हद तक गर्मी से राहत दी। इस बीच शुरुआती 15 दिनों की राहत के बाद शुक्रवार से पारे ने रफ्तार पकड़ी। शनिवार को प्रदेश के 16 जिलों पर अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री के बीच रहा।
यहां दिखा लू का असर
खजुराहो, नौगांव, ग्वालियर में 44 डिग्री तापमान के साथ लू का असर दिखा। वहीं राजधानी भोपाल में तीखी धूप के चलते तापमान 2.4 डिग्री बढ़कर 40.8 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, लगातार सक्रिय हो रहे चक्रवात के चलते इस बार नौतपा भी फीका रह सकता है। 21 मई से प्रदेश में नया सिस्टम जोर पड़ेगा। इसके असर से प्री-मानसूनी गतिविधियां लगभग पूरे प्रदेश में दर्ज की जा सकती हैं।
आज हीटवेव का अलर्ट
गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में लू का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं सीधी, उमरिया में रातें गर्म रहेंगी।
कुछ इलाकों में हुई बौछारें
बैतूल में शाम तक जोरदार बारिश दर्ज की गई। यहां चंद घंटों में 17 मिमी तो नौगांव, सीधी, गुना में बौछारें पड़ीं। मालवा निमाड़ क्षेत्र में भी तेज हवा और बूंदाबांदी का असर रहा। 21 मई से फिर बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी।
मजबूत सिस्टम के चलते आगे भी भीगेगा प्रदेश
मौसम विज्ञानी अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि उत्तर-पश्चिमी यूपी में ऊपरी हवा के चक्रवात के साथ एक ट्रफ भी पूर्वी उप्र, झारखंड, पश्चिम बंगाल से बांग्लादेश तक जा रही है। अरब सागर, दक्षिण गुजरात, उत्तर कोंकण तट तक भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात है। तो कर्नाटक तट पर लो प्रेशर बनने की संभावना है। ये सिस्टम प्रदेश में खासकर दक्षिणी हिस्से में बारिश कराएंगे। इसका असर पश्चिमी और पूर्वी मप्र में भी दिखेगा। तो अगले 2-3 दिन उत्तरी मप्र में तेज गर्मी होगी।
0 Response to "मई में मौसम का उलटफेर: एमपी में ठंडा रह सकता है नौतपा, हीटवेव का अलर्ट"
Post a Comment
For any queries, feel free to contact us.