MP: लव जिहाद के जरिए हमारी बेटियों का जीवन…महामंडलेश्वर आत्मानंद गिरि ने दी चेतावनी

MP: लव जिहाद के जरिए हमारी बेटियों का जीवन…महामंडलेश्वर आत्मानंद गिरि ने दी चेतावनी

मंडला। अपने अल्प प्रवास पर मंडला पहुंचे महामंडलेश्वर आत्मानंद गिरि ने समाज में बढ़ते लव जिहाद के मामलों को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। निवास में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि बेटियों को सजग और सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि कुछ लोग प्रेम के नाम पर समाज की मर्यादाओं को तोड़ रहे हैं और बेटियों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

महामंडलेश्वर गिरि ने कहा जो समाज अपनी ही बहनों को बहन नहीं मानता और अपने मामा, चाचा या दादा की बेटियों से विवाह करता है वह समाज किसी अन्य की बेटी को बहन कैसे मान सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोग छल और प्रपंच के माध्यम से हिन्दू समाज की बेटियों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये कालनेमी हैं जो कहते कुछ हैं और करते कुछ और। लव जिहाद के जरिए हमारी बेटियों का जीवन बर्बाद किया जा रहा है। उन्होंने बेटियों से अपील की कि वे किसी पर भी अंधविश्वास न करें और अपने परिवार के मार्गदर्शन में ही कोई भी बड़ा निर्णय लें।

महामंडलेश्वर आत्मानंद गिरि ने कहा कि समाज को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। यदि किसी स्थान पर इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं, तो परिवार और समाज को एकजुट होकर आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज तब ही सुरक्षित रहेगा, जब हर घर की बेटी सुरक्षित होगी। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान समय में युवा वर्ग को धार्मिक और सांस्कृतिक शिक्षा की ओर लौटने की जरूरत है। आधुनिकता के नाम पर परंपराओं को छोड़ देना समाज के लिए घातक सिद्ध हो सकता है। हमारी संस्कृति ने हमेशा नारी को पूजनीय माना है, इसलिए समाज को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई भी शक्ति हमारे संस्कारों को आघात न पहुंचा सके।

बता दें कि महाराज इस समय मझगांव में आयोजित श्रीराम कथा का वाचन कर रहे हैं। प्रवास के दौरान उन्होंने कथा स्थल पर भी लोगों को धर्म, संस्कार और समाज में जागरूकता फैलाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा केवल धार्मिक आयोजन नहीं बल्कि यह जीवन के आदर्शों को समझने और उन्हें व्यवहार में लाने का अवसर है। महामंडलेश्वर आत्मानंद गिरि ने अपने प्रवास के समापन पर पुनः समाज से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर बेटियों की रक्षा के लिए खड़े हों और उन्हें किसी भी तरह के छल-प्रपंच से बचाएं।

0 Response to "MP: लव जिहाद के जरिए हमारी बेटियों का जीवन…महामंडलेश्वर आत्मानंद गिरि ने दी चेतावनी"

Post a Comment

For any queries, feel free to contact us.

Ads on article

Advertise under the article