युवक पर जानलेवा हमला, गुप्तांग काटकर झाड़ियों में फेंका; गाडरवारा में दिल दहला देने वाली वारदात

युवक पर जानलेवा हमला, गुप्तांग काटकर झाड़ियों में फेंका; गाडरवारा में दिल दहला देने वाली वारदात

नरसिंहपुर। जिले के डोंगरगांव थाना क्षेत्र (Dongargaon Police Station Area) से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। गांगई निवासी बसंत पाली (Basant Pali) पिता जमुना प्रसाद पाली, जो गाडरवारा में एक निजी क्लीनिक मेडिकल शॉप (Clinic Medical Shop) पर कार्यरत है, मंगलवार देर रात अपने घर लौटते समय अज्ञात बदमाशों (Unknown Miscreants) के हमले का शिकार हो गया।

 

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बसंत पाली जब मेडिकल शॉप से घर जा रहा था तभी एनटीपीसी रोड पर सुदरास पुल के आगे मोटरसाइकिल और चार पहिया वाहन से आए 3–4 अज्ञात लोगों ने उस पर अचानक धावा बोल दिया। पहले आरोपियों ने उसकी जमकर मारपीट की और फिर धारदार चाकू से उसके पेट व शरीर के कई हिस्सों पर वार किए। आरोपियों ने क्रूरता की हद पार करते हुए उसका गुप्तांग भी काट दिया और मृत समझकर झाड़ियों में फेंककर फरार हो गए।

होश आने पर पीड़ित ने किसी तरह परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद उसे गाडरवारा के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जबलपुर मेडिकल अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। इधर घटना के बाद पीड़ित के परिजनों ने बुधवार को गाडरवारा में हंगामा करते हुए आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

गाडरवारा एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में तीन थानों की विशेष पुलिस टीम गठित कर दी गई है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

0 Response to "युवक पर जानलेवा हमला, गुप्तांग काटकर झाड़ियों में फेंका; गाडरवारा में दिल दहला देने वाली वारदात"

Post a Comment

For any queries, feel free to contact us.

Ads on article

Advertise under the article