नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के जुलूस ने लगाया जाम, घंटों तक फंसी नवजात को ले जा रही एंबुलेंस

नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के जुलूस ने लगाया जाम, घंटों तक फंसी नवजात को ले जा रही एंबुलेंस

मुरैना: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना (Morena) में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर (Prabal Pratap Singh Tomar) के जन्मदिन पर जुलूस निकाला गया, इस वजह से लंबा जाम लग गया. इस जाम में दो एंबुलेंस कई घंटों तक फंसी रही. साथ ही जाम के कारण आम लोगों को बड़ी परेशानी हुई. जाम में फंसी एक एंबुलेंस में नवजात बच्चे को दिल में छेद होने की वजह से जयपुर ले जाया जा रहा था. लेकिन जाम होने की वजह से एंबुलेंस फंसी रही. इस जुलूस की वजह से लगे जाम का वीडियो भी सामने आया है.

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर का जन्मदिन 3 अक्टूबर को था. इस मौके पर उनके समर्थकों ने बड़ा जुलूस निकाला. यह जुलूस उनके गांव औरेठे के आसमानी माता मंदिर से शुरू होकर मुरैना के बैरियर चौराहे पर पीडब्ल्यडी रेस्ट हाउस तक चला. जुलूस करीब 50 किलोमीटर का रहा. इस दौरान नियमों की जमकर अनदेखी हुई. वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी जिला अध्यक्ष ने इसे निजी कार्यक्रम बताया.

एंबुलेंस चालक रामचरित्र पिप्पल ने बताया कि उन्हें एक महीने के नवजात बच्चे को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराने ले जाना था. चालक ने बताया कि बच्चे के दिल में छेद है। उसे तुरंत रेफर किया गया, लेकिन जुलूस के कारण हम घंटों फंसे रहे. मेरे साथ एक और एम्बुलेंस भी थी, वो भी रुक गई. साहब, जाम की मत पूछो, बड़े नेता लोग हैं, कुछ भी कर सकते हैं.

इस जुलूस को लेकर बीजेपी जिला अध्यक्ष कमलेश कुशवाह ने कहा कि यह बीजेपी का कार्यक्रम नहीं था, ना ही पार्टी की ओर से कोई अनुमति ली गई. यह उनके समर्थकों ने निजी स्तर पर आयोजित किया गया था. वहीं एडीएम अश्वनी कुमार रावत ने कहा कि परमिशन हमारे स्तर से नहीं दी जाती है, यह काम एसडीएम कार्यालय का होता है. मुझे इस कार्यक्रम की जानकारी नहीं है.

0 Response to "नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे के जुलूस ने लगाया जाम, घंटों तक फंसी नवजात को ले जा रही एंबुलेंस"

Post a Comment

For any queries, feel free to contact us.

Ads on article

Advertise under the article