राजा की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए दोनों परिवार देखना चाहते हैं चार्जशीट, सोनम रघुवंशी पर गंभीर आरोप

राजा की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए दोनों परिवार देखना चाहते हैं चार्जशीट, सोनम रघुवंशी पर गंभीर आरोप

इंदौर: चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में नया मोड़ आया है। शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी ने चार्जशीट पेश कर दी है। राजा का परिवार और सोनम का भाई गोविंद, दोनों ही चार्जशीट देखना चाहते हैं। वे जानना चाहते हैं कि सोनम ने ऐसा क्यों किया। 11 मई को राजा और सोनम की शादी हुई थी। 2 जून को राजा का शव मिला था।

शिलांग पुलिस ने पेश की चार्जशीट
राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलॉन्ग पुलिस की एसआईटी ने चार्जशीट पेश की है। राजा का परिवार और सोनम का भाई गोविंद चार्जशीट देखना चाहते हैं। वे जानना चाहते हैं कि सोनम ने ऐसा क्यों किया। गोविंद ने बताया कि उन्होंने अभी तक कोई वकील नहीं किया है। 26 सितंबर तक चार्जशीट देखने के बाद ही आगे की प्रक्रिया तय करेंगे। राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने एक वकील किया है। वह भी चार्जशीट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

चार्जशीट देखकर तय करेंगे प्रक्रिया  
गोविंद ने कहा, 'हमने कोई वकील नहीं किया। हम जानना चाहते हैं कि उसने ऐसा क्यों किया। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर तक चार्जशीट देखने के बाद ही आगे की प्रक्रिया तय करेंगे। वह पता करेंगे कि उन्हें चार्जशीट कैसे मिलेगी। चाहे सरकारी वकील के माध्यम से, प्राइवेट वकील के माध्यम से या कोर्ट से। अगर चार्जशीट वकील के माध्यम से मिलेगी तो उसके लिए वकील भी करेंगे। गोविंद ने कहा, 'हम चाहते है कि हमें भी चार्जशीट मिले। हम भी देखना चाहते है कि हमारी बहन ने ऐसा क्या किया है ? आगे की प्रोसेस चार्जशीट पढ़ने के बाद ही करेंगे।

राजा के परिजनों को भी देखनी है चार्जशीट
विपिन रघुवंशी ने एक वकील हायर कर रखा है। वह भी चार्जशीट हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं। वह भी जानना चाहते हैं कि चार्जशीट में क्या लिखा है। राजा के परिवार वाले चाहते हैं कि राजा के कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

सोनम और राजा की पूरी कहानी
11 मई को राजा रघुवंशी और सोनम की शादी हुई थी। 20 मई को राजा और सोनम हनीमून के लिए इंदौर से मेघालय रवाना हुए थे। 22 मई को दोनों सोहरा की यात्रा पर निकले थे। 24 जून को राजा-सोनम से परिवार का संपर्क टूट गया था। 2 जून को खाई में राजा का शव मिला। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पता चला कि उनकी हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से की गई थी।

0 Response to "राजा की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए दोनों परिवार देखना चाहते हैं चार्जशीट, सोनम रघुवंशी पर गंभीर आरोप"

Post a Comment

For any queries, feel free to contact us.

Ads on article

Advertise under the article