एक गलती ने टाल दी आबकारी विभाग में आरक्षक भर्ती परीक्षा, जारी होगी नई तारीख

एक गलती ने टाल दी आबकारी विभाग में आरक्षक भर्ती परीक्षा, जारी होगी नई तारीख

भोपाल : मध्यप्रदेश में सरकारी भर्तिर्यों के घोटाले और अनियमितताओं के लिए बदनाम पीईबी (प्रोफेशनल एक्जामिनेशन बोर्ड) का एक और कारनामा सामने आया है. इस बार पीईबी ने आबकारी विभाग में आरक्षक भर्ती की परीक्षा का टाइम टेबल तो जारी कर दिया, लेकिन परीक्षा के एक दिन पहले तक एडमिट कार्ड ही जारी नहीं कर पाया, जिससे अब यह परीक्षा टाली जा रही है.

पहले 5 जुलाई को होनी थी आरक्षक भर्ती परीक्षा

बता दें कि पीईबी ने आबकारी आरक्षक भर्ती की परीक्षा कराने के लिए पहले 5 जुलाई 2025 का टाइम टेबल जारी किया था. इसके तहत परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाना था. पहली शिफ्ट में सुबह 9 से 11 बजे तक परीक्षा होनी थी जबकि दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से 4.40 बजे तक होनी थी.

आबकारी विभाग में 253 पदों पर होनी है भर्ती

दरअसल, आबकारी विभाग में आरक्षक पदों की सीधी भर्ती व बैकलाग भर्ती परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इसमें 15 फरवरी से एक मार्च 2025 तक इच्छुक अभ्यर्थियों को आवेदन करना था. इसके बाद 6 मार्च तक उम्मीदवारों को आवेदन में संशोधन का मौका दिया गया था. जबकि 5 जुलाई को इसका एग्जाम होना था.

इसके बाद पात्र उम्मीदवारों का शरीरिक परीक्षण किया जाना था. बता दें कि आबकारी विभाग में आरक्षकों के 253 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है. इनमें 72 पद सामान्य, 26 ईडब्ल्यूएस, 75 ओबीसी, 36 एससी औश्र 44 पद एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं.

इन शहरों में होगी आबकारी आरक्षक की परीक्षा

आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन शहर में आयोजित की जाएगी. यह लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी. इसमें सामान्य व तार्किक ज्ञान के 40 अंक, बौद्धिक क्षमता व मानसिक अभिरुचि के 30 अंक और विज्ञान व सरल अंक गणित के 30 अंक निर्धारित किए गए हैं.

जल्द घोषित की जाएगी परीक्षा की नई तारीख

पीईबी के जनसंपर्क अधिकारी विशाल जोशी ने बताया, '' तकनीकी समस्याओं के कारण आबकारी आरक्षक भर्ती का एडमिट कार्ड जारी नहीं हो सका. ऐसे में परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जा रहा है. जल्द ही परीक्षा की नई तिथि की घोषणा की जाएगी.''

पीआरओ ने आगे कहा, '' जैसे ही आरक्षक भर्ती की पई परीक्षा के लिए तिथि का निर्धारण किया जाएगा, इसका टाइम टेबल पीईबी के पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा. उम्मीदवार पीईबी की बेवसाइट में जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.''

0 Response to "एक गलती ने टाल दी आबकारी विभाग में आरक्षक भर्ती परीक्षा, जारी होगी नई तारीख"

Post a Comment

For any queries, feel free to contact us.

Ads on article

Advertise under the article