नर्मदा पुल के नीचे बना रहस्यमयी घर, पानी पर बेड लगाकर रह रहा था शख्स

नर्मदा पुल के नीचे बना रहस्यमयी घर, पानी पर बेड लगाकर रह रहा था शख्स

मंडला: जिले में लगातार हो रही झमाझम बारिश और खतरे के निशान से ऊपर बह रही नर्मदा नदी के रौद्र रूप को देखकर हर कोई दहल उठता है. लेकिन हम आपको ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहें है जिसको ना तो बारिश का डर है और ना ही नर्मदा नदी का रौद्र रूप देखकर कोई भय. मंडला SDRF टीम ने एक ऐसे व्यक्ति का रेस्क्यू किया है जो जाने कितने दिनों से नर्मदा नदी के पुल और पिलर के बीच में आशियाना बनाकर रह रहा था.

पुल और पिलर के बीच रह रहा था शख्स
फोटो में आप देख सकते हो कि व्यक्ति ने जिस पिलर पर अपना आशियाना बनाया है वो पिलर नर्मदा नदी के बीचों बीच खड़ा है. लेकिन फिर भी व्यक्ति पुल से नीचे की तरफ पिलर पर आया और अंदर जाकर सो गया. जब रेस्क्यू टीम उसको पकड़ने पहुंची तो व्यक्ति अगले पिलर की तरफ बढ़ गया. जैसे-तैसे रेस्क्यू टीम ने नर्मदा नदी के बीचों बीच खड़े पिलर से रेस्क्यू किया. वहीं, रेस्क्यू टीम अधिकारी ने बताया वह शख्स मानसिक विक्षिप्त है.

अंदर मिले बिस्तर, घरेलू सामान
रेस्क्यू टीम द्वारा की गई जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पुल के खोखले स्थान में न केवल व्यक्ति का आना-जाना होता था, बल्कि वहां पहले से दो बिस्तर (बिछावन) और अन्य दैनिक उपयोग के सामान भी मौजूद थे. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह स्थान विक्षिप्त व्यक्तियों का अस्थायी ठिकाना बन चुका है. फिलहाल व्यक्ति को सुरक्षित निकाल लिया गया है और SDRF की टीम मौके पर पूरी तरह से सतर्क है. प्रशासन से अपेक्षा है कि रपटा पुल के इस अंदरूनी स्थान की नियमित निगरानी की जाए, ताकि भविष्य में कोई बड़ा हादसा न हो सके.

SDRF कमांडेंट नरेश साहू ने बताया कि, ''महिष्मति घाट के नर्मदा पुल की रेलिंग से लटक कर कोई व्यक्ति पुल के बने पिलर के खोखले स्थान पर घुस गया है. जिसकी सूचना हमको जैसे ही मिली हमारी पूरी टीम रेस्क्यू के लिए लग गई. पुल के पिलर के अंदर तीन से साठे तीन फिट के खाली स्थान पर वह व्यक्ति जाकर सो गया.''

''जैसे ही हमारी टीम के सदस्य को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा तो हमारे द्वारा पिलर के दोनों तरफ से टीम को भेजकर व्यक्ति का रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. टीम रेंगते हुए शख्स तक पहुंची थी. पिल्लर के अंदर हमको दो बिस्तर लगे हुए मिले थे. व्यक्ति वहां कब से रह रहा है इसकी हमको जानकारी नहीं है. हमने सकुशल व्यक्ति को बाहर निकाल लिया है.''

0 Response to "नर्मदा पुल के नीचे बना रहस्यमयी घर, पानी पर बेड लगाकर रह रहा था शख्स"

Post a Comment

For any queries, feel free to contact us.

Ads on article

Advertise under the article