सोनम के परिवार ने लौटाए गहने, रघुवंशी परिवार से थाने में हुआ समझौता

सोनम के परिवार ने लौटाए गहने, रघुवंशी परिवार से थाने में हुआ समझौता

इंदौर। राजा रघुवंशी हत्याकांड देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. हर दिन कोई ना कोई खुलासे हो रहे हैं। हत्या की जांच के लिए गठित मेघालय पुलिस की SIT जांच में जुटी हुई है।अब तक इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश की जा रही है। इंदौर में आरोपी सोनम रघुवंशी के परिवार ने राजा रघुवंशी के घरवालों को गहने वापस कर दिए हैं।

राजा के परिवार ने मांगे थे गहने

हनीमून के लिए शिलांग जाने से पहले सोनम रघुवंशी गहने मायके में ही छोड़कर गई थी। रतलाम में आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स के ससुराल से बरामद बैग में केवल मंगलसूत्र ही मिला था। सोनम के परिवार ने जो गहने लौटाए हैं, उन्हें राजा रघुवंशी के परिवार ने मांगे थे। इसके बाद सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने राजेंद्र नगर पुलिस थाने में रघुवंशी समाज के पदाधिकारियों की मौजूदगी में पढ़ा-लिखी के बाद विपिन रघुवंशी को सौंप दिया गया।

गहने में क्या-क्या वापस किया?

पुलिस थाने में समझौते के बाद वापस किए गए गहनों में दो सोने के हार, एक सेट हाथ के सोने के कड़े, दो जोड़ी कान की जेवर और 4 जोड़ी पायल हैं। पूरे गहने राजा रघुवंशी के परिवार ने शादी के समय सोनम को दिए थे। ऐसा बताया जा रहा है कि सोनम के परिवारों ने दहेज में दी कार और जेवर को लेने से मना कर दिया है।

शिलांग जेल ने दी कॉल की इजाजत

सोनम रघुवंशी को शिलांग जेल से हफ्ते में एक बार फोन पर बात करने की छूट मिल गई है। अब तक उसने 3 बार फोन लगाया है लेकिन ये खुलासा नहीं हुआ कि परिवार के किस सदस्य से बात की। माना जा रहा है कि माता-पिता से बात हुई है, क्योंकि भाई गोविंद पहले ही बोल चुका है कि मैं बहन से रिश्ता तोड़ चुका हूं। दोषी होने पर फांसी दिलाने में राजा के परिजन की मदद करूंगा।

0 Response to "सोनम के परिवार ने लौटाए गहने, रघुवंशी परिवार से थाने में हुआ समझौता"

Post a Comment

For any queries, feel free to contact us.

Ads on article

Advertise under the article