“बागेश्वर धाम पर त्रासदी: दीवार गिरने से 1 महिला की मौत, 11 श्रद्धालु घायल”

“बागेश्वर धाम पर त्रासदी: दीवार गिरने से 1 महिला की मौत, 11 श्रद्धालु घायल”

छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. बागेश्वर धाम में दर्शन करने आए श्रद्धालु एक ढाबे पर रुके हुए थे. रात में जोर की बारिश हुई. तेज बारिश के चलते ढाबे की जर्जर दीवार भरभराकर गिर पड़ी, जिसमें एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं.

 

मृत महिला और सभी घायल श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर निवासी बताए जा रहे हैं. सभी लोग दर्शन कर लौटने के दौरान ढाबे पर रुके थे. हादसे की सूचना मिलते ही बमीठा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया, जहां सभी का समुचित इलाज जारी है. वहीं, चार घायलों को डॉक्टरों ने ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया है.

घायलों का इलाज जारी
छतरपुर जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉ. आरपी गुप्ता ने बताया कि “सभी घायल श्रद्धालुओं का इलाज किया जा रहा है. जिनकी स्थिति गंभीर है, उनको रेफर भी किया जा रहा है. मृत महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.”

बस चार इंच की दीवार थी..
नारायणपुर मिर्जापुर निवासी घायल अरविंद कुमार ने बताया कि करीब 10-12 लोग एक ढाबे में सो रहे थे. रात को अचानक तेज बारिश हुई. इसी दौरान दीवार गिर गई. दीवार 4 इंच ईट की थी. लेकिन, मिट्टी का दबाव ऐसा था कि मलबा दीवार तोड़कर ढाबे में घुस गया. लोग उसमें दब गए. चीख पुकार मच गई. आसपास के लोग बचाने को दौड़े. राहत कार्य शुरू हुआ, तब तक हम लोग मलबे में दबे ही थे.

 

मेरी मम्मी का कुछ पता नहीं…
घायलों में एक बिटिया भी है, जो रो-रोकर मम्मी को ढूंढ रही है. उसने बताया कि दीवार गिरने के बाद उसको कुछ होश नहीं था. उसकी आंख अस्पताल में खुली. अब उसकी मम्मी नहीं मिल रही है. वह बिटिया भी मिर्जापुर की रहने वाली है.

 

0 Response to "“बागेश्वर धाम पर त्रासदी: दीवार गिरने से 1 महिला की मौत, 11 श्रद्धालु घायल”"

Post a Comment

For any queries, feel free to contact us.

Ads on article

Advertise under the article