बारिश से पहले गिरेंगे जर्जर भवन, कलेक्टरों से मांगी सूची

बारिश से पहले गिरेंगे जर्जर भवन, कलेक्टरों से मांगी सूची

भोपाल। प्रदेश में बारिश के दौरान जीर्णशीर्ण भवनों के गिरने से होने वाली जनहानि रोकने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग ने अभी से तैयारी कर ली है। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास संकेत भोंडवे ने प्रदेश के समस्त नगरीय निकायों के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने क्षेत्रों में जर्जर भवनों की सूची तैयार करें और मानसून आने के पहले जिला प्रशासन के सहयोग से जर्जर भवनों को गिराने की कार्रवाई करें। साथ ही प्रभावित नागरिकों के उचित विस्थापन करने को कहा है।
आयुक्त भोंडवे ने जानकारी देेते हुए कहा कि जिलों मेंं तहसीलों के पास जर्जर भवनों की जानकारी होती है। सभी जिलाधीशों से ऐसे भवनों की सूची देने को कहा है। जिससे बारिश से पहले जनहानि रोकने के प्रबंध कर लिए जाएं। उन्होंने कहा कि जैसे ही सभी जिलों से जर्जर भवनों की जानकारी आएगी, उसके आधार पर भवनों को गिराने की प्रक्रिया शुरू होगी।  उन्होंने नगरीय निकायों के अधिकारियों को आगाह किया है कि सतर्कता के साथ की गई कार्यवाही से जनधन हानि से बचा जा सकता है। आयुक्त ने जर्जर भवनों की सूची तत्काल संबंधित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को उपलब्ध कराने के लिये कहा है।
संचालनायल में बना आपदा प्रबंधन केंद्र
बारिश में जलभराव या अन्य किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए नगरीय प्रशासन संचालनालय में भी आपदा प्रबंधन केंद्र शुरू किया गया है। आयुक्त भोंडवे ने कहा कि जल्द ही नंबर सार्वजनिक कर लोगों को विकट स्थिति में आपदा केंद्र को सूचित करने को कहा जाएगा। शहरी क्षेत्र में बाढ़, जलभराव या अन्य किसी स्थिति के संबंध में आपदा प्रबंधन को सूचित कर मदद ली जा सकती है। आपदा प्रबंधन केंद्र 24 घंटे ख्ुालेगा।

नालों की सफाई नहीं तो गिरेगी गाज
आयुक्त नगरीय प्रशासन ने नगरीय निकायों के अधिकारियों को अपने शहरी क्षेत्र के नाले-नालियों की साफ-सफाई प्राथमिकता से करवाने के लिये कहा है। उन्होंने कहा कि नाले-नालियों की उचित साफ-सफाई न होने की वजह से जल भराव की स्थिति निर्मित होती है। इस वजह से नागरिकों को तकलीफ का सामना करना पड़ता है। आयुक्त भोंडवे ने नगरीय निकायों को सफाई कार्य की अपने स्तर पर सतत समीक्षा करने के लिये भी कहा है।

0 Response to "बारिश से पहले गिरेंगे जर्जर भवन, कलेक्टरों से मांगी सूची"

Post a Comment

For any queries, feel free to contact us.

Ads on article

Advertise under the article